सीतामढ़ी, दिसम्बर 19 -- सीतामढ़ी। जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक ठंड व कपकपी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। शुक्रवार को पूरे दिन सूर्यदेव का जिले में एक झलक तक नहीं दिखा। पूरे दिन कोहरा छाया रहा और हवाएं चलती रही। इससे न केवल सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ, बल्कि सड़क यातायात भी बुरी तरह ठप हो गया। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ठंड और शीतलहर का कहर अभी जारी रहेगा। जिले में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोग घरों में दुबके हुए हैं। घने कोहरे की वजह से एनएच और अन्य सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई है। चालक बेहद सावधानी से गाड़ियां चला रहे हैं। क्योंकि दृश्यता मात्र कुछ मीटर तक सीमित है। पछुआ सर्द हवाएं 7 से 8 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही...