दरभंगा, दिसम्बर 9 -- घनश्यामपुर। नए सीओ अभिषेक सौरभ ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान सीओ नीलोफर मलिका से यह जिम्मेदारी संभाली। इससे पहले सीओ पवन कुमार साह के इस्तीफे के बाद सीओ का प्रभार आरओ नीलोफर मलिका को सौंपा गया था। सोमवार को उन्होंने विधिवत रूप से अभिषेक सौरभ को यह जिम्मेदारी सौंपी। अभिषेक सौरभ इससे पहले तेघड़ा में आरओ थे। अभिषेक सौरभ ने कहा कि समय पर कार्यों का निष्पादन, दाखिल-खारिज और भूमि संबंधी विवादों का निपटारा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...