प्रयागराज, जनवरी 14 -- प्रयागराज। प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र के निवासी अभिषेक सागर ने मॉडलिंग की दुनिया में शहर का नाम रोशन किया है। अभिषेक ने आठ से 11 जनवरी के बीच जयपुर में आयोजित इंडिया टॉप मॉडल के अंतर्गत मिस्टर कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अव्वल रहे। उन्होंने अपने आत्मविश्वास, फिटनेस, पर्सनालिटी व रैंप वॉक से जजों को प्रभावित किया। विजेता बने अभिषेक ने बताया कि यह जीत न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि प्रयागराज जैसे सांस्कृतिक और शैक्षणिक शहर के युवाओं के लिए भी प्रेरणा है। उनकी उपलब्धि पर परिवार, मित्रों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...