भदोही, जनवरी 25 -- भदोही, संवाददाता। गोपीगंज थाना क्षेत्र के हरदेवपुर निवासी अभिषेक पांडेय ने कालीन नगरी का नाम रोशन किया है। यूरोप के प्रतिष्ठित एवं उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में से एक लिमरिक विश्वविद्यालय, आयरलैंड से दृश्य संगणन एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता विषय में स्नातकोत्तर अभियंत्रण की उपाधि प्रथम श्रेणी सम्मान के साथ प्राप्त किया। जानकारी के बाद गांव एवं क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। पिता विनोद कुमार पांडेय एवं माता रेखा पांडेय ने बेटे की सफलता पर जश्न मनाया। बताया कि बेटा यूरोप में सबसे बड़ी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनियों में वरिष्ठ सॉफ़्टवेयर अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। अभिषेक ने सफलता का श्रेय माता, पिता एवं गुरुजनों के साथ ही कठिन परिश्रम को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...