वाराणसी, जनवरी 5 -- वाराणसी। सुबह-ए-बनारस आनंद कानन की ओर से अस्सी घाट पर घाट संध्या में सोमवार को युवा कलाकार अभिषेक कुशवाहा का सुगम गायन हुआ। उन्होंने 'हे री सखी मंगल गाओ री' से शुरुआत के बाद 'ओ पालन हारे निर्गुण और न्यारे', 'जय राधा महादेव जय कुंज बिहारी', 'ओम नमः शिवाय' आदि भजन से गायन को विस्तार दिया। समापन 'छाप तिलक सब छीनी रे' से किया। उनके साथ तबला पर सौरभ, सह गायन एवं गिटार पर धर्मेंद्र कुमार, संवादिनी पर सूर्यांश रमन ने सहयोग किया। संचालन सीमा केसरी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...