बोकारो, अगस्त 20 -- फुसरो। फुसरो नगर परिषद अंतर्गत अमलो बस्ती के पूर्व पार्षद सह विस्थापित नेता कैलाश ठाकुर के भांजा अभिषेक कुमार को नीट पीजी में सफलता मिली है। ऑल इंडिया रैंक 3623 मिला है। ठाकुर ने बताया कि अभिषेक कुमार बचपन से प्रतिभाशाली रहा। शुरूआती पढ़ाई डीएवी ढोरी से और एमबीबीएस एमजीएम जमेशदपुर से सफलता प्राप्त किया। अब पीजी में भी सफलता मिली। अभिषेक ने बताया कि मेरी यह सफलता गुरूजनों माता पिता एवं परिवारजनों की वजह से मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...