अल्मोड़ा, फरवरी 15 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शनिवार को समापन हुआ। अभिषेक रावत और किरन पुरी ने चैंपियनशिप अपने नाम की। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। शुभारंभ प्राचार्य डॉ. डीसी पंत ने किया। कैरम प्रतियोगिता पुरुष वर्ग एकल में मनीष कुमार, छात्रा में किरन पूरी ने बाजी मारी। युगल छात्र वर्ग में विवेक कराकोटी व अभिषेक रावत प्रथम रहे। शतरंज एकल छात्र में गौरव मैनाली व छात्रा में प्रेरणा बोरा ने प्रथम रही। बैडमिंटन छात्रा एकल वर्ग में अनुशीखा व छात्र में मयंक कांडपाल ने पहला स्थान पाया। युगल छात्र वर्ग में मयंक कांडपाल तथा सूरज सिंह जीते। यहां क्रीड़ा प्रभारी डॉ. निर्दोषिता बिष्ट, डॉ. नाजिश खान, डॉ. अंचलेश कुमार, डॉ. अंजुम अली, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, डॉ. उपासना शर्मा, डॉ. बिपिन सुयाल, डॉ. महेंद्र ...