लखनऊ, दिसम्बर 15 -- गोमतीनगर विशाल खंड स्थित जैन मंदिर में सोमवार को अभिषेक, पूजन व भगवान को पालना झुला कर धूमधाम से जैन धर्म के तीर्थंकर भगवान 1008 श्री चंद्रप्रभु व श्री पार्श्वनाथ का जन्म और तप कल्याणक मनाया गया। मंदिर के मंत्री आलोक जैन ने बताया कि आज ही के दिन भगवान का जन्म हुआ था और बाद में दीक्षा लेकर तप करते हुए वह मोक्ष को प्राप्त हुए थे। इस अवसर पर भगवान का अभिषेक, पूजन और विधान के बाद भगवान को पालना झुलाया गया। इस दौरान सभी ने भक्ति संगीत के बीच नृत्य किया। इस अवसर पर अमित दीपिका जैन परिवार द्वारा जबलपुर चातुर्मास में मुनि समय सागर महाराज संघ से प्राप्त रजत कलश का सभी को दर्शन कराया गया। इस आयोजन में मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप जैन, मंत्री आलोक, संदीप, सुकांत, निकान्त, विनय कपूर, रचित, पंडित पीयूष आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...