अलीगढ़, जुलाई 5 -- अलीगढ़। रामघाट रोड स्थित अभिश्री हॉस्पिटल की 11वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। केक काटकर शुभकामनाएं दी गईं। संस्थापक डॉ. ऋषभ गौतम ने कहा इन 11 वर्षों में सेवा, सीख और समर्पण उपलब्धि रही है। यहां तक पहुंचना हमारी टीम की मेहनत और मरीजों के विश्वास से संभव हो सका। डॉ. अभा श्रीवास्तव ने कहा कि हॉस्पिटल एक परिवार की तरह है, जिसका हर सदस्य इस सफलता का अभिन्न हिस्सा है। स्टाफ ने बीते वर्षों की यादें साझा कीं। कार्यक्रम में डॉ. नागेश वार्ष्णेय, शैलेंद्र गुप्ता, विक्रम सिंह, नेहा, रोहताश, अरविंद, पिंकी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...