भागलपुर, मार्च 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड में जब सत्संग खत्म कर श्रीश्री रविशंकर लोगों के अभिवादन के लिए आगे बढ़े तो दुर्घटना होते बची। दरअसल, श्रीश्री के आगे बढ़ते ही एक इलेक्ट्रिक लाइट स्टैंड उनपर गिर गया। हालांकि उसका वजन कम था और करंट ज्यादा नहीं था। इस कारण किसी तरह की दुर्घटना नहीं हुई। हालांकि तत्काल आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवक श्रीश्री की तरफ दौड़े। इसके बाद लाइट की व्यवस्था देख रहे कर्मियों को बुलाकर वह लाइट हटाया गया। रेत से बनाई थी श्रीश्री की आकृति आयोजन स्थल पर श्रीश्री की आकृति रेत कलाकार मधुरेंद्र ने तैयार की थी। मंच पर श्रीश्री ने जैसे ही लोगों का अभिवादन शुरू किया। उनके कदम मंच के दायीं ओर बनी आकृति पर बनी। वे कुछ देर वहीं रूक गए और आकृति को निहारते हुए उसकी तारीफ की। इसके बाद वे आगे अभिवादन के लिए आ...