हरिद्वार, जुलाई 11 -- हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा 2024 के अंतर्गत अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा 2024 के अंतर्गत 18 व 19 जनवरी 2025 को अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजन किया गया था। परीक्षा परिणाम 4 जुलाई को घोषित किया गया था। परीक्षा परिणाम में सफल घोषित 38 अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। अभिलेख सत्यापन 28 जुलाई को आयोग कार्यालय के परीक्षा भवन में किया जाएगा। इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...