कौशाम्बी, जून 30 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। बीडीओ सिराथू भावेश कुमार शुक्ल ने सोमवार को मलाक पिंजरी गांव में अन्नपूर्णा भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान कोटेदार की ओर से स्टॉक रजिस्टर न दिखा पाने पर बीडीओ ने कड़ी फटकार लगाई। मलाक पींजरी गांव के हीरा लाल, मैकू, छंगू, मीना देवी, सरिता आदि कार्डधारकों ने पिछले दिनों तहसील में आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम योगेश कुमार गौड़ को प्रार्थना पत्र देकर कोटेदार द्वारा अन्नपूर्णा भवन में राशन न वितरण करने की शिकायत की थी। एसडीएम के निर्देश पर सोमवार को बीडीओ सिराथू अन्नपूर्णा भवन पहुंचकर वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। वितरण की हकीकत खंगालने के लिए कोटेदार से स्टॉक रजिस्टर मांगा। इस पर वह रजिस्टर नहीं दिखा सके। नाराजगी व्यक्त करते हुए बीडीओ ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके बाद उन्होने गांव के अमृत सरोव...