किशनगंज, अगस्त 27 -- किशनगंज। बाल मंदिर स्कूल रोड स्थित इंडियन बैंक महीनगांव शाखा के अभिलेख चोरी होने की प्राथमिकी सोमवार को सदर थाने में दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी बैंक के शाखा प्रबंधक के बयान पर दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एक व्यक्ति के द्वारा उक्त बैंक से ऋण लेने के समय अभिलेख जमा किया था। उक्त अभिलेख मुख्य शाखा में था। खोजबीन करने पर अभिलेख शाखा से गायब थी। इसी मामले को लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...