बांदा, दिसम्बर 2 -- बांदा। संवाददाता अनियमिता के आरोप में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने बी पैक्स अतर्रा के सचिव रामेंद्र द्विवेदी को निलंबित कर दिया है। सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि.अतर्रा के सचिव राम सिंह, सहकारी कृषि पर्यवेक्षक, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी खंड नरैनी-महुआ के विऱुद्ध निलंबन की कार्यवाही को अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक प्रशासन सहकारिता को पत्र भेजा गया है। बताया जाता है कि 27 नवंबर को बी पैक्स अतर्रा एवं सहकारी क्रय विक्रय समिति लि. अतर्रा का सहायक आयुक्त निबंधक ने निरीक्षण किया जिमसें अभिलेख अपूर्ण पाए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...