गंगापार, मई 17 -- सिर्फ अभिलेखों पर चल रहा आंगनबाड़ी केंद्र न भवन, न बच्चे और न पोषाहार सामग्री वितरण। नारीबारी में आंगनबाड़ी संचालिका नहीं हैं, सुरबल चन्देल की संचालिका द्वारा सुरबल और नारीबारी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी का भवन तीन वर्ष पूर्व जर्जर हो जाने पर गिर गया था और आज तक भवन निर्माण नहीं हो पाया। बच्चों व गर्भवती महिलाओं को प्रतिमाह मिलने वाली पोषाहार सामग्री का वितरण भी सुचारू रूप से नहीं होता। पिछले वर्ष अक्तूबर माह के बाद पिछले माह मार्च में पोषाहार सामग्री वितरण किया गया, जबकि अप्रैल माह में फिर सामग्री वितरण नहीं किया गया, आगे किस माह में वितरण होगा अभी निश्चित नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...