जहानाबाद, सितम्बर 18 -- अरवल, निज संवाददाता। अभिलेखागार भवन कार्यालय के खिड़की तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा कई सामग्री चुरा ले गए। इस बात का खुलासा 14 सितंबर को जब अंचल अभिलेखागार भवन के साफ सफाई करने के लिए अभिलेखागार भवन कार्यालय खोला गया तो भवन खोलने के बाद पता चला की खिड़की टूटी हुई है। अभिलेखागार के कमरे में रखे सामान जगह पर नहीं थे। पुराने कैमरे में तोड़फोड़ कर बिजली के तार खींचकर क्षतिग्रस्त किया गया है। इस मामले में अंचल अधिकारी के द्वारा सदर थाने में केस दर्ज कराया गया है। अंचल अधिकारी विजया कुमारी के द्वारा लिखित दिए गए आवेदन में कई सामग्री चोरी होने का खुलासा किया गया है। चोरों ने चोरी में एक बड़ा एलईडी, एक छोटा एलईडी, एक मॉनिटर, दो सीसीटीवी कैमरा एवं दो दरवाजा शामिल है। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि अभिलेखागार से चोरी क...