सहरसा, जनवरी 12 -- सहरसा। सदर थाना ने पुलिस पर हमला कांड में अभियुक्त बाइक चालक सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के जलसीमा निवासी कुंदन शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यातायात थाना मे पदस्थापित गृह रक्षक बालक कुमार के आवेदन पर कार्रवाई की गयी है।जो दस जनवरी की दोपहर थाना चौक पर ड्यूटी पर थे।बीआर 19 जे 3329 के चालक कुंदन शर्मा को बिना हेलमेट गाड़ी चलाने को लेकर पूछताछ के लिए रोका गया।चालक गाड़ी रोकते हीं धमकी देते हुए अभद्रता के साथ बात करते हुए कॉलर पकड़ कर उलझ गया और हाथापाई करने लगा। जिसके बाद युवक को पकड़ कर सदर थाना लाया गया और रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...