देवघर, फरवरी 7 -- देवघर प्रतिनिधि चेक बाउंस से संबंधित एक मामले में पूरी सुनवाई के बाद देवघर की प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मौमिता गुईन की अदालत ने अभियुक्त को दोषी पाकर सजा सुनाई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार संख्या- 364/2023 के इस मामले में स्थानीय करनीबाग निवासी कृष्ण मुरारी चौधरी के आरोपों के आधार पर बड़ा बाजार अवस्थित कृष्णा ज्वेलर्स के उत्तम साह उर्फ डमरू को चेक बाउंस के मामले में दोषी पाया गया व उसे एक वर्ष साधारण कैद की सजा सुनाई गई। जमीन के नाम पर रुपयों की ठगी से संबंधित मामले में चेक राशि 4 लाख 50 हजार रुपए चेक के एवज में 4 लाख 70 हजार रुपए भुगतान देने का आदेश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...