मोतिहारी, अगस्त 25 -- फेनहारा,निसं। फेनहारा थाना क्षेत्र के गोबिंदबारा गांव निवासी एनबीडब्ल्य़ू का वांछित अभियुक्त की हाजत में तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के क्रम में मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार, सुरेश पासवान (50) पिता बैद्यनाथ पासवान को पुलिस ने बीती देर रात्रि घर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे हाजत में बंद कर दिया। जिसके बाद सुरेश पासवान की अचानक तबीयत खराब हो गयी। जिसके बाद पुलिस फेनहारा बाजार के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गई। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखकर रेफर कर दिया। मरीज की गंभीर हालत देख उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने फेनहारा थाना के पास हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस पर म...