शामली, मई 20 -- शहर कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किए है। सोमवार को एसपी रामसेवक गौतम के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। अभियान में कोतवाली पुलिस ने वाहन चौकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। पकडे गए अभियुक्त ने अपना नाम सागर पुत्र कंवरपाल निवासी ग्राम मतनावली थाना कांधला बताया। पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ करते हुए जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...