लखीसराय, जून 30 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष भगवान राम की अगुवाई में लक्ष्मीपुर गांव के हत्याकांड के अभियुक्तों के घर पर रविवार को लाउडस्पीकर से प्रचार कर इश्तेहार चिपकाया। करीब 2 माह पहले गांव के सुरेश यादव उर्फ सुरो यादव की हत्या गावं के 5 अभियुक्तों वकील यादव, नंदन यादव, चंदन यादव, बिट्टू कुमार और अभि यादव ने मिलकर कर दी थी। सभी एक ही घर के हैं। 30 दिनों के अंदर कोर्ट या थाना में आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एसआई नित्यानंद कुमार, मो. आलम, कुमारी निशा, श्वेता कुमारी, सच्चिदानंद कुमार तथा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...