नवादा, अगस्त 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा के एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहनों की जांच का सघन अभियान चलाया गया। विभिन्न नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और अन्य सड़क मार्गों पर जगह- जगह बैरियर लगाकर वाहनों की जांच की गयी। रविवार की देर रात व सोमवार की सुबह तक चलाये गये अभियान में कुल 815 वाहनों की जांच की गयी। इनमें दोपहिया, तिपहिया व चौपहिया वाहन शामिल थे। जांच के क्रम में वाहनों का आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस आदि दस्तावेजों की सघनता से जांच की गयी। हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों पर जुर्माना लगाया गया। वाहनों की जांच के दौरान डिफॉल्टर पाये गये वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत 01 लाख 99 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। सभी वाहनों का ऑन दी स्पॉट चालान काटा गया। जांच का नेतृ...