खगडि़या, दिसम्बर 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी पीएचसी, एपीएचसी में परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन आगामी 15 दिसंबर तक किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस अभियान में बीते एक दिसंबर से 11 दिसंबर तक 2067 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया है। वहीं 43 पुरुषों का नसबंदी किया जा चुका है। पखवाड़ा में महिलाओं को दो हजार व पुरुषों क ो तीन हजार रूपए का प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है। वहीं बंध्याकरण कराने के लिए लाभार्थी को प्रेरित कर लाने वाले आशा कार्यकत्र्ताओं को तीन सौ रूपए का प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। किस प्रखंड में कितना हुआ बंध्याकरण : जानकारी के अनुसार मानसी प्रखंड में 207, चौथम प्रखंड में 266, बेलदौर प्रखंड में 325, अलौली प्रखंड में 331, सदर अस्पताल खगड़िया में 32, सदर पीएचसी में 372, परबत्ता सीएचसी में 252, ग...