देवरिया, जून 19 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम बिजली विभाग ने गौरीबाजार के इंदूपुर में बकाया वसूली के लिए व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान करीब ढाई लाख की वसूली की गई। वहीं बकाया भुगतान नही करने पर 69 मकानों की बिजली काट दी गई। बिजली चोरी पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है। प्रबंध निदेशक पूर्वांचल निगम के निर्देश पर बुधवार को इंदुपुर में बिजली विभाग ने बृहद मेगा ड्राइव अभियान चलाया। बिजली विभाग के एक्सईएन ऋषिकेश सिंह यादव के नेतृत्व में कालाबन फीडर के इंदुपुर चौराहे समेत गांव में बिजली विभाग की पांच टीमें सुबह से ही चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग में दो उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गये जिन मुकदमे की कार्यवाही विभाग कर रहा है। करीब 21 लाख बकाया होने पर 69 घरों की बिजली काट दी गई । चेकिंग के दौरान करीब Rs. 2.36 लाख ...