प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 3 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे में एक्सईएन रूपेश कुमार के नेतृत्व में एसडीओ विद्युत लालगंज, एसडीओ पहाड़पुर, एसडीओ सांगीपुर, अवर अभियंता व विजलेंस टीम ने बुधवार शाम बिजली चोरी पकड़ने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान एक लाख 20 हजार रुपये बकाया वसूल किया। इसके साथ ही 23 घरों के बिल न जमा होने पर कनेक्शन काट दिए गए। तीन लोगों को बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर केस दर्ज कराया गया। टीम ने चार उपभोक्ताओं का लोड भी बढ़ाया। 24 उपभोक्ताओं के भवन में स्मार्ट मीटर लगाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...