गौरीगंज, जुलाई 9 -- अमेठी। संवाददाता एक पेड़ मां के नाम व पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ थीम पर बुधवार को जिले में वृहद वृक्षारोपण महा अभियान के तहत साढ़े 45 लाख पौधों का रोपण किया गया। मुख्य कार्यक्रम सिंहपुर ब्लाक के रतवलिया मंझार वन भूमि पर हुआ। जहां राज्यमंत्री के साथ ही डीएम, एसपी व अन्य अधिकारियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जिले की सभी ग्राम पंचायतों, स्कूलों के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पौधरोपण के इस महाभियान में सहभागिता कर जिले को हरा भरा बनाने में योगदान दिया। मंझार वन भूमि पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक अमेठी महराजी प्रजापति, शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी राजेश कुमार, डीएम संजय चौहान, एसपी अपर्णा रजत कौशिक, सीडीओ सूरज पटेल स...