भदोही, दिसम्बर 9 -- भदोही, संवाददाता। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सूबे के साथ ही कालीन नगरी में पंचायत चुनाव की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। इसी कड़ी में जिले में शत-प्रतिशत डुप्लीकेट मतदाता सत्यापन करके प्रदेश में जनपद ने सर्वोच्च श्रेणी हासिल किया। अभियान में दो लाख 34 हजार 333 डुप्लिकेट मतदाता मिले। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन विषयक डुप्लीकेट मतदाता सत्यापन अभियान चलाया गत माह चलाया गया था। जिसमें घर-घर जाकर बीएलओ मतदातओं का सत्यापन किया था। कार्य को शत-प्रतिशत गत दिनों ही पूरा कर लिया गया था। जिले के सभी छह विकास खंडों भदोही, ज्ञानपुर, डीघ, अभोली, सुरियावां, औराई में डुप्लीकेट, मृतक, प्रवासी तथा स्थानांतरित मतदाताओं का कार्य हुआ। अभियान में जिले में कुल डुप्लीकेट मतदाता 2,34,...