बिजनौर, सितम्बर 12 -- नगर पालिका में प्रतिबंधित प्लास्टिक, कैरी बैग व थर्मोकोल पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तीन दिन से चल रहे इस अभियान के दौरान गुरुवार को नगर में 14 किलो 800 ग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई। साथ ही नियम तोड़ने वालों से कुल 14 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। अधिकारियों ने बताया कि नगर में स्वच्छता व प्रदूषण रोकथाम के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अभियान में नगर पालिका के कर्मचारी अमित गुप्ता, नितिन अग्रवाल सहित अन्य कर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे। नगर पालिका ने लोगों से अपील की है कि प्रतिबंधित पॉलिथिन का प्रयोग न करें, अन्यथा जुर्माना वसूलने की कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...