भागलपुर, जुलाई 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। साइबर ठगी और वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर एक तरफ जहां पुलिस की कार्रवाई हो रही है वहीं दूसरी तरफ लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है ताकि वे ऐसी घटनाओं का शिकार होने से बच सकें। इस तरह के जागरूकता अभियान के बावजूद घटनाओं पर नियंत्रण नहीं हो रहा। आम लोग लगातार साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं और वाहन चोरी की घटनाओं पर भी नियंत्रण नहीं हो सका है। पिछले कुछ दिनों में साइबर ठगी और वाहन चोरी की घटनाएं विभिन्न थाना क्षेत्रों में साइबर ठगी और वाहन चोरी की घटनाओं की बात करें तो हाल के दिनों में कई घटनाएं हो चुकी हैं। जगदीशपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला डोली देवी ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी का केस दर्ज कराया। पुलिस उक्त मामले में बांका के तीन आरोपी को पकड़ा। 13 जुलाई को सुल्तानगं...