गोरखपुर, अप्रैल 20 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। अभियान थिएटर ग्रुप ने अपनी 23वीं वर्षगांठ शाही मार्केट स्थित अभियान रूम थिएटर में धूमधाम से मनाई। समारोह में रंगमंच प्रेमियों की बड़ी भागीदारी रही। मुख्य अतिथि संस्कार भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉ. भारत भूषण ने अभियान को संघर्षों में निखरा हुआ परिपक्व रंगकर्मी बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ. एसके लाट ने गोरखपुर में एनएसडी जैसे संस्थान की आवश्यकता जताई। कार्यक्रम में डॉ. सुधा मोदी को 'गोरांगम 2025 महोत्सव का अध्यक्ष घोषित किया गया। प्रो. अमोद राय ने अभियान के नाटकों की संवेदनात्मक शक्ति की सराहना की। अध्यक्ष नारायण पांडे ने रंगमंच को सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बताया। इस अवसर पर 'गोरांगम 2025 का पोस्टर विमोचित हुआ। कार्यक्रम में कृष्णा राज ने मंच संचालन किया और कलाकारों ने लोक सांस्कृतिक गायन प्रस्तुत कि...