भभुआ, मई 8 -- रामपुर। पीएचईडी द्वारा अभियान चलाकर प्रखंड क्षेत्र में बंद चापाकलों की मरम्मत की जा रही है। इस दौरान 64 चापाकलों की मरम्मत की गई। पीएचईडी के कनीय अभियंता निरज कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कुल 1052 हैंडपंप हैं। इनमें से करीब 100 चापाकल खराब की सूची में थे। इनमें से 64 की मरम्मत कर दी गई। शेष बंद पड़े हैंडपंप की मरम्मत कराई जा रही है। स्टेट बैंक में लगा एटीएम, मिलेगी सुविधा रामपुर। भारतीय स्टेट बैंक की बेलांव शाखा परिसर में गुरुवार को एटीएम स्थातिप किया गया। इसका उद्घाटन शाखा प्रबंधक ने गुरुवार को किया। यह व्यवस्था शुरू हो जाने से उक्त बैंक के उपभोक्ताओं के अलावा अन्य को अपनी जरूरत के हिसाब से राशि निकालने में सुविधा मिलेगी। बैंक की पहल से काउंटर से राशि निकालने वालों की भीड़ कम लगेगी। दस मई को लगेगा दिव्यांग शिविर रामपुर। पीएच...