गोरखपुर, अगस्त 5 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महानगर में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत नगर निगम प्रवर्तन दल और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल Rs.18,400 रुपये का जुर्माना वसूल किया। अतिक्रमणकारियों के सामान भी जब्त किए गए। अधिकारियों ने दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। पहला अभियान सोमवार शाम काली मंदिर से लेकर शास्त्री चौक तक चलाया गया जिसमें 4900 का जुर्माना वसूल किया गया। अतिक्रमणकारियों को दोबारा दुकान लगाने पर जप्ती की चेतावनी दी गई। इस कार्रवाई में सफाई इंस्पेक्टर रामविजय पाल, परिवर्तन दल, ट्रैफिक पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, दूसरे अभियान में पैडलेगंज से ट्रांसपोर्ट नगर तक प्रवर्तन दल द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। इसमें Rs.13,500 का...