संतकबीरनगर, जून 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। राईट टू एजूकेशन एक्ट (आरटीई) के तहत जनपद के प्राइवेट और पब्लिक स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों का अभियान चलाकर निशुल्क नामांकन कराया जाएगा। हालांकि यह प्रक्रिया निरन्तर चलती है, लेकिन प्राइवेट स्कूलों की लापरवाही को देखते हुए डीएम आलोक कुमार ने बीएसए अमित कुमार सिंह ने विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। जनपद के सभी विद्यालयों में नामांकन किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। जो भी विद्यालय लापरवाही बरतेंगे उनकी रिर्पोट जिलाधिकारी को दी जाएगी। डीएम आलोक कुमार ने बीएसए को निर्देश दिया है कि आरटीई एक्ट के तहत जनपद के सभी स्कूलों को अनिवार्यता के आधार पर नामांकन करना है। इसमें कोई भी आनाकानी करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि इसके लिए विशेष अभियान चलेगा। इसके लिए अ...