सीतापुर, नवम्बर 20 -- महमूदाबाद, संवाददाता। कस्बे में पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। गुरूवार को ईओ के नेतृत्व में कस्बे की सड़कों पर उतरी टीम ने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया और दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी। वहीं अभियान शुरू होते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया। ईओ नीलम चैधरी के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम ने बस स्टॉप से नई बाजार जाने वाले मार्ग पर अपना अभियान शुरू किया। सीएचसी और महिला अस्पताल के आस-पास लगे ठेले-खोमचे वालों को हटाकर वेडिंग जोन में लगाने के निर्देश दिए। नई बाजार में व्यापारियों का अतिक्रमण हटाया गया और दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई। रामकुंड चौराहे से लेकर रामपुर मथुरा मार्ग पर अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। वहीं बेलदारी टोला में सड़क पर बने शौचालय को भी तुड़वा दिया गया। करीब चार घंटे तक कई मार...