बक्सर, अक्टूबर 9 -- डुमरांव। नया भोजपुर पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के चिलहरी व पुराना भोजपुर इलाके में अभियान चला तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए वारंटियों में पुराना भोजपुर के रहने वाले सुंदरलाल चौधरी और चिलहरी गांव निवासी चुनमुन चौधरी व धनजी चौधरी शामिल है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट द्वारा वारंट निर्गत किया गया था। जिसे लेकर पुलिस ने अभियान चलाया और तीनों को गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...