उन्नाव, जनवरी 10 -- उन्नाव। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और न्यायालय से निर्गत वारंटियों के तामील के उद्देश्य से एसएसपी निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गई। अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने अलग-अलग मामलों में कुल 93 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सदर कोतवाली पुलिस ने पांच, थाना गंगाघाट से सात, दही से तीन, अचलगंज से चार, बीघापुर से तीन, बारासगवर से दो , बिहार से दो, पुरवा से आठ, मौरावां से चार, असोहा से एक , हसनगंज से पांच, अजगैन से सात, सोहरामऊ ग्यारह, माखी से तीन, सफीपुर से तीन, फतेहपुर चैरासी से चार, बांगरमऊ से सात, औरास से नौ, आसीवन से तीन, बेहटामुजावर से दो वांरटियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय से सभी वारंटियों को जेल...