चंदौली, जनवरी 11 -- चंदौली। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर शनिवार को यातायात एवं थाने की पुलिस टीम ने अभियान चलाकर बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी, पिकअप बिना रजिस्ट्रेशन एवं यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले कुल 87 वाहनों का चालान करते हुए एक लाख 24 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं प्रमुख चौराहों पर यातायात नियमों के पालन करने के लिए आमजन एवं वाहन चालकों को जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...