शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- शासन से मिले निर्देशन के क्रम में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जनपद में परिवहन व ट्रैफिक पुलिस द्वारा ओवरलोड व अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मुख्यालय द्वारा ओवरलोडिंग एवं अनाधिकृत संचालन की रोकथाम को अर्न्तजनपदीय चेकिंग चलाई गई। जिसमें एआरटीओ प्रवर्तन शान्ति भूषण पाण्डेय द्वारा बरेली जनपद के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग की गई। जिसमें थाना बहेड़ी में 3 ट्रैक्टर, फतेहगंज पूर्वी में 4, रिठौरा व अहिलादपुर चौकी में 1-1 ओवरलोड वाहन कुल 8 वाहन सीज किए गये तथा 25 अन्य वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई। एआरटीओ ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद में भी निरंतर प्रयास कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जन जागरुक किया जा रहा है। जिससे कि...