छपरा, अगस्त 20 -- छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के सभी थानों में 24 घंटे का समकालीन अभियान चलाया गया। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर इस अभियान में असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी व शराब के सेवन बिक्री भण्डारण निर्माण परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने व देसी शराब भट्टी ध्वस्त करने के लिए कार्रवाई की गई। इस अभियान में कुल 42 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसमें शराब कारोबार में 7 अभियुक्त , शराब सेवन में 18 अभियुक्त , वारंट में 9 अभियुक्त, हत्या के प्रयास में 4 अभियुक्त, चोरी में 2 अभियुक्त व अन्य में 02 अभियुक्त जिले में अपराध नियंत्रण व यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 53 वाहनों से 90, हजार रुपये जुर्माना राशि वसूला गया। सड़कों पर चला रोको टोको अभियान छपरा , हमारे संवाददाता। सोनपुर से लेकर रसूलपुर व मकेर तक मं...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.