पाकुड़, सितम्बर 16 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड के बागडूबा गांव में सोमवार शाम को कालाजार प्रभावित ग्राम में उपायुक्त के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा कालाजार विलोपन हेतु संध्याकालीन कालाजार खोज कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निगरानी में की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू की देखरेख में स्थानीय शिक्षित पांच सदस्यीय बालिकाओं का एक कालाजार समन्वय खोज दल का गठन किया गया। जो आवश्यकता के अनुसार कालाजार सशंकित मरीजों को चिह्नित कर उनकी जांच हेतु समन्वय स्थापित करेंगी। एमपीडबल्यू के द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। कालाजार खोज कार्यक्रम में आलमगीर आलम एमटीएस, भास्कर सरकार एमपकडबल्यू, जेम्स मुर्मू एमपीडबल्य, मोएजेम हुसैन एमपीडबल्यू, किस्टो कुमार सिंह एमपीडबल्यू और पॉलिना मुर्मू के द्वारा...