बलरामपुर, जनवरी 23 -- बलरामपुर संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को परिवहन विभाग ने तुलसीपुर क्षेत्र में विशेष जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया। इस दौरान ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा सहित अन्य व्यावसायिक वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 32 वाहनों का चालान किया गया। एआरटीओ बृजेश यादव ने बताया कि इटवा चौराहे पर चालकों को सुरक्षित वाहन संचालन, चौराहों पर सावधानी बरतने, नो पार्किंग जोन में वाहन न खड़ा करने और सड़क संकेतकों के महत्व की जानकारी दी गई। उन्होंने बलरामपुर से चौधरीडीह मार्ग पर दुर्घटना बाहुल्य एवं संभावित दुर्घटना स्थलों का निरीक्षण भी किया। अभियान के दौरान किए गए चालानों से विभाग को 58 हजार 500 रुपये की राजस्व वसूली हुई। परिवहन विभाग ने आगे भी ऐसे अभिय...