भागलपुर, जून 29 -- रेलवे के द्वारा शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर शिवनारायणपुर स्टेशन परिसर और रेलवे लाइन के किनारे अनाधिकृत रूप से झोपड़ी बनाकर रह रहे 32 झुग्गी-झोपड़ियों को हटाया गया। यह अभियान रेलवे के पीडब्लूआई कुणाल कुमार और आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस बल के सहयोग से किया गया। इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने बताया कि ट्रेनों पर पथराव और पटरियों पर मवेशियों की आने की घटनाओं क़ो रोकने एवं रेलवे के द्वारा किए जाने वाले अन्य कार्यों को लेकर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिवनारायणपुर में करीब 70-80 घर और हटाए जाने हैं। उनलोगों को तीन-चार दिनों का समय दिया गया है। हालांकि रेलवे के द्वारा शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इस बीच में नहीं हटाए जाने की स्थिति में जेसीबी की मदद से शनिवार को अ...