बिजनौर, जून 5 -- प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर लाये जाने के अन्तर्गत दिए निर्देश पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रर्वतन ने अपंजीकृत ई-रिक्शा एवं प्राइवेट वाहनों से व्यवसायिक प्रयोग किए जाने के संबंध में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान 26 वाहन चालान किया तथा 11 वाहनों को सीज किया गया। बुधवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) गौरी शंकर ठाकुर एवं यात्री मालकर अधिकारी मुन्ना लाल के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अपंजीकृत ई-रिक्शा एवं प्राईवेट वाहनों से व्यवसायिक प्रयोग किए जाने वाले 26 वाहनों के विरूद्ध चालान किए गए। 11 वाहनों को जनपद के रोडवेज स्टेशनों एवं उप्र रा. स. प. निगम बिजनौर की वर्कशाप पर बंद किया गया। इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन गौरी शंकर ठाकुर आम जनमानस को जागरूक भी किया गय...