रामपुर, नवम्बर 16 -- डीएम के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर खनन, ओवरलोड, बिना रिफ्लेक्टर टेप और अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध चेकिंग की कार्रवाई की गई। वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार देर रात चलाए गए चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग की टीम द्वारा दो ओवरलोड वाहनों को नवीन मंडी और मानपुर तिराहा में सीज किया गया। चेकिंग के दौरान टैक्स जमा न करने वाले तीन डंपर व ट्रक, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न लगाने पर पांच वाहनों, बिना रिफ्लेक्टर टेप के चार वाहनों और अन्य 36 वाहन जो अनधिकृत रूप से बिना हेलमेट, रॉंग साइड, बिना सीट बेल्ट आदि पाये जाने पर चालान की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान में कुल 2.79 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...