मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद मंडल में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार 28 रेलवे स्टेशन पर बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करते 116 यात्रियों से 67230 और अनियमित टिकट पर यात्रा करते 170 यात्रियों से 74865 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा प्लेटफार्म पर टिकट रहित पाए गए नौ व्यक्तियों से 3800 रुपये की वसूली की गई। कुल मिलाकर 295 मामलों से 1,45,895 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसी दौरान ट्रेन संख्या 12392 से एक महिला यात्री का पर्स चोरी करते समय एक युवक को भी पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...