गाजीपुर, नवम्बर 16 -- मुहम्मदाबाद। कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर शाम तक नगर में अवैध तरीके से चलाए जा रहे खटारा बसो, टेंपो एवं अन्य चार पहिया मोटर चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है । कोतवाल आरएस नगर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात नियमों का पालन करने के लिए एवं लोगों की जान माल की सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया गया। 105 वाहनों का कागजात पूर्ण नहीं होने पर चालान किया गया। इसमे 45 वाहन सीज किये गए है। जिनमें तीन ट्रक, छह बस, 20 टेंपो एवं टोटो रिक्शा तीन और चार पहिया वाहन सहित 13 मोटरसाइकिल शामिल है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस के अभियान से वाहन चालको मे हडकंप मच गया। सीज किये गए वाहनों को थाना परिसर में खड़ा कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...