देवरिया, सितम्बर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। एआरटीओ व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की एवं नियमों का पालन न करने वाले वाहनों का चालान किया। एआरटीओ आशुतोष कुमार शुक्ल व यातायात प्रभारी गुलाब सिंह ने शहर के विभिन्न पेट्रोल पम्पो पर अभियान चलाकर बिना हेलमेट व तीन सवारी चलने वाले वाहनों तथा सड़क पर गाड़ी खड़ा कर सवारी भरने वाले ऑटो, ई-रिक्शा वाहनों की चेंकिग की। जिसमें नियमों को पालन न करने वाले 102 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 23 वाहनों को सीज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...