बलिया, सितम्बर 28 -- बलिया। समाज के लिए समर्पित संस्था नेशनल सेल्फ केयर टीम (एनएससीटी) की बैठक रविवार को मनियर क्षेत्र के बसवरिया (धनौती) गांव में हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे चन्द्रशेखर पासवान ने संस्था के उद्देश्यों और आगामी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया कि एनएससीटी एक सामाजिक संस्था है जो जरूरतमंद नागरिकों, कर्मचारियों, संविदाकर्मियों, व्यापारियों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों, चिकित्सकों, छात्रों, किसानों आदि को आर्थिक, चिकित्सकीय और सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराने के लिए गठित की गई है। संस्था सदस्यों के आकस्मिक मृत्यु पर आश्रितों को 50 लाख तक की आर्थिक मदद के अलावा गंभीर रोगों के इलाज में सहायता, कन्या की शादी में मदद जैसे सामाजिक कार्यों और जागरूकता कार्यक्रमों के लिए संचालित है। संजय कन्नौजिया ने प्रदेश स्तर पर संचालित संस्था के जन...