कन्नौज, नवम्बर 9 -- कन्नौज। अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर को लेकर तीन दिवसीय अभियान के तहत पुलिस ने सघन निरीक्षण किया। इस दौरान धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से लगे। 31 लाउडस्पीकर को उतरवा दिया गया। उतारे गए लाउडस्पीकर को पुलिस अधिकारियों ने स्कूल कॉलेज में वितरित कर दिए।अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था ने ध्वनि प्रदूषण पर शिकंजा कसने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने तीन दिवसीय चेकिंग अभियान चलाने का फरमान जारी किया। एसपी के आदेश पर थाना एवं कोतवाली पुलिस ने सभी धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों का सघन निरीक्षण किया। यहां लगाए गए लाउडस्पीकर की जांच की गई। इस दौरान पुलिस को मानक के विपरीत 85 लाउडस्पीकर मिले। जिनमें से 54 लाउडस्पीकरों की आवाज मानक अनुरूप की गई। जबकि अवैध रूप से लगाए गए 31 लाउडस्...