नोएडा, जून 15 -- नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित टेकजोन चार में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इसमें पेड , कल सांस लो थीम पर जगह - जगह विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए। विश्व पर्यावरण माह के मौके पर हुए इस आयोजन का उद्देश्य शहरों में बढ़ते कंक्रीट के बीच हरियाली को बढ़ावा देना और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में ऐसे देसी पौधों को लगाया गया जो इस क्षेत्र की जलवायु में आसानी से पनप सकते हैं और वायु को शुद्ध बनाने में मदद करेंगे। ग्रुप 108 के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अमीश भूटानी ने कहा कि पेड़ लगाना सिर्फ एक काम नहीं, बल्कि भविष्य को बेहतर बनाने की सोच है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...